Home Politics झारखण्ड की तर्ज पर बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए...

झारखण्ड की तर्ज पर बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कमरा देने की मांग !

bihar vidhansabha

झारखण्ड में हाल ही में विधानसभा में नमाज़ पढ़ने के लिए अलग से कमरा दिया है। इसे लेकर सियासत के ठेकेदारों ने बिहार में सियासत करना शुरू कर दिया है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने झारखण्ड सीएम के फैसले को गलत बताते हुए बिहार में भी विधानसभा में अलग से हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए अलग से कमरा देने की मांग की है। शुक्रवार को जैसे नमाज़ पढ़ने के लिए अवकाश दिया जाता है उसी तरह मंगलवार को भी हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति दी जाए।

हाल ही में झारखण्ड सरकार ने विधानसभा में नमाज़ पढ़ने के लिए अलग से कमरे का आवंटन किया है। इस मुद्दे को लेकर सियासत गर्म है और भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है। भाजपा ने सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा परिसर के अंदर बाहर प्रदर्शन किया। यहां तक की सदन की कार्यवाही भी बाधित रही। भाजपा ने कहा की जबतक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता सदन चलने नहीं दिया जाएगा।

रविवार को इस मुद्दे पर भजपा ने सरकार के खिलाफ पुरे राज्य में प्रदर्शन किया। भाजपा की यह मांग है की उन्हें भी विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने और मंदिर बनाने के लिए अलग से जगह मिले। पूर्व सीएम रघुबर दास ने विधानसभा अध्यक्ष को चिठ्ठी लिखकर इस निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की यह निर्णय असंवैधानिक है और अगर यह निर्णय 48 घंटे में वापस नहीं लिया गया तो वे विधानसभा के मेन गेट पर धरने पर बैठ जाएंगे।

Exit mobile version