amit shah

वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस मौके पर वहां 75 हजार राष्ट्रीय झंडा (तिरंगा) फहराया जाएगा और वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। राष्ट्रीय ध्वज के साथ लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

23 अप्रैल को भोजपुर के जगदीशपुर में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह देश का सबसे बड़ा विजयोत्सव समारोह होगा। इस समारोह में भारत के गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में तीन लाख से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता और जिले के नागरिक शामिल होंगे और इस दौरान दो लाख से ऊपर भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत और अभिनन्दन करेंगे।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह गैर राजनैतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें भाजपा सहयोग करेगी। गृह मंत्री 22 अप्रैल को पटना आएंगे और 23 को जगदीशपुर में 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोच है हर जनता को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया जाये।

आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर अमृत दिवस के मौके पर ये कार्यक्रम हो रहे हैं। इसकी तैयारी को लेकर पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन समेत राकेश सिंह, अशोक भट्ट और राजू झा उपस्थित थे। बैठक में राज्य के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, 13 जिलों के प्रभारी व जिलाध्यक्ष शामिल हुए।

Join Telegram

Whatsapp