कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) का समापन बर्मिंघम (Birmingham) के अलेक्जेंडर स्टेडियम में एक शानदार समापन समारोह के साथ हुआ। इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदक यानी की कुल 61 पदक के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कॅामनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश की ओर से भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है और नौकरी भी देने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक प्राप्त करने वाले और प्रतिभाग करने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित करेगी। राज्य सरकार पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी खेल नीति के अनुसार अतिरिक्त सम्मान और नौकरी भी प्रदान करेगी।” गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के 8 खिलाड़ी इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने में कामयाब रहे हैं या फिर पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाली उत्तर प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी ने 10 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक जीता। वहीं, मेरठ की दीप्ति शर्मा और बिजनौर की मेघना सिंह ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में रजत पदक जीता। इसके अलावा, रजत पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम में वाराणसी के ललित उपाध्याय ने भी अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही वाराणसी के जूडो खिलाड़ी विजय कुमार यादव, मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान, मेरठ की भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी एवं महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया ने देश के लिए कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई है।