facebook-blackmailing

आजकल फेसबुक (FB) पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत बालाओं की दोस्ती के रिक्वेस्ट आते हैं। ज्यादातर लड़के इस फोटो की खूबसूरती में कायल होकर बातें भी करनी शुरू कर देतें हैं। पहले चैट और फिर विडियो कॉल। लेकिन उन्हें इस बात का इल्म ही नहीं होता कि जिस लड़के को सामने से कोई लड़की भाव नहीं दे रही है, उसे कोई सोशल साइट पर इतना वैल्यू क्यों दे रही है। वो तो अपने अंदरूनी हवस में इतने पागल रहते हैं कि, उन्हें अच्छे बुरे की समझ ही नहीं रहती।

ऐसा ही एक मामला खगड़िया के माड़र गांव का है। जहां के एक युवक को फेसबुक पर एक अनजान लड़की से दोस्ती करना महंगा पड़ा। युवती से वीडियो कॉल पर बात करने के एवज में उसको हजारों रुपए गंवाने पड़े।

कैसे हुई शुरूआत

युवक के अनुसार: 6 माह पहले युवक के फेसबुक आईडी पर एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। उसे एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों वीडियो कॉल पर बात करने लगे। इसमें वो एंज्वाय करने की बातें भी करती थी। इस दौरान युवती ने युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। अब वह लड़की इस लड़के को ब्लैकमेस करने लगी। 50 हजार रुपए की डिमांड की।’ पीड़ित ने बताया कि 71 सौ रुपए फोन पे से ट्रांसफर करने के बाद वह फिर से 21 हजार रुपए मांग रही थी। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है।’

उसने बताया, ‘चैटिंग के दौरान युवती ने कहा कि वीडियो वायरल करनी है या डिलीट, जल्दी बताओ। क्योंकि सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड हो चुकी है। एक क्लिक करते ही वीडियो देशभर में फैल जाएगी। बदनामी के डर से उसने लड़की को 25 हजार रुपए देने का ऑफर भी दिया, लेकिन वह नहीं मानी। दोनों के बीच फेसबुक पर काफी चैटिंग हुई। इसमें युवती ने अभद्रता करते हुए जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी है।’ इससे पीछा छुड़ाने के लिए लड़के ने फेसबुक अकाउंट को भी बंद कर दिया। इसके बाद मोबाइल नंबर के माध्यम से वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगी। फिर वीडियो भेजकर रुपए की डिमांड करने लगी।

युवक को यू-ट्यूब साइबर क्राइम दिल्ली के नाम से एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि यू-ट्यूब साइबर क्राइम दिल्ली से बोल रहा हूं। वीडियो के संबंध में एक शिकायत मिली है। इसमें दस साल की सजा हो सकती है। यह सुनकर युवक घबरा गया। इसके बाद युवक और फर्जी साइबर क्राइम के बीच मामले को रफा-दफा करने की बात होने लगी। इसके बाद लड़के ने मोरकाही थाने में शिकायत की।’ फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया है।

Join Telegram

Whatsapp