भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानो ने एक युवक से 5 लाख के नेपाली नोट और 50 कुवैती दीनार बरामद किए है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पकड़ा गया युवक नेपाल का नागरिक है और उसे गिरफ्तार करने के बाद कस्टम को सौंप दिया गया है। मामले के बारे में बताते हुए डिप्टी कमांडेंट अलोक कुमार ने बताया की युवक की तलाशी संदेह के पर ली गई थी। उसके पास से 5 लाख 21 हजार 880 नेपाली और कुवैती 50 दीनार विदेशी करेंसी बरामद किए गए हैं।
बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल सिमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में एसएसबी के जवानो ने इस युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा था। युवक जब भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहा था उसी दौरान आउटपोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानो ने उसे पकड़ लिया। युवक को कस्टम को सौंप दिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रीजन राय बताया। मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट अलोक कुमार ने बताया की युवक को भारतीय प्रभाग में प्रवेश करता देख संदेह के आधार पर पकड़ा गया था जिसके बाद उसके पास से 5 लाख 21 हजार 880 नेपाली और कुवैती 50 दीनार की विदेशी करेंसी बरामद की गई। नेपाली युवक भारतीय प्रभाग में ये पैसे लेकर क्यों आया इसका पता नहीं चला है। आलोक कुमार ने कहा कि युवक से अबतक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है। पूछताछ के बाद बुधवार को उसे विशेष पूछताछ और आगे की कार्रवाई के लिए नेपाली युवक को भारतीय कस्टम भीमनगर के हवाले कर दिया गया है।