twitter

ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) सब्सक्रिप्शन को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। एलन मस्क ने ब्लू वैरिफाइड के फिर से लॉन्चिंग पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। मस्क ने ये घोषणा की कि फर्जी या नकली खातों की पहचान के प्रबंध होने के बाद ही ब्लू टिक बैज की रिलांचिंग होगी।

एलन मस्क ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “जब तक फर्जी अकाउंट को रोकने के लिए पूरे भरोसे के साथ कोई तैयारी नहीं हो जाती है, तक ब्लू वैरिफाइड के फिर से लॉन्चिंग को रोक रहा हूँ। अब संभवत: व्यक्तियों व कंपनियों अथवा संस्थानों के लिए अलग-अलग रंग के ‘टिक’ होंगे।”

पिछले हफ्ते, एलोन मस्क ने कहा कि उनका 8 डॉलर प्रति माह ब्लू सब्सक्रिप्शन 29 नवंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें की, इस ब्लू वेरिफाइड टिक सर्विस के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 651 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था।

Join Telegram

Join Whatsapp