बिहार में जैसे ही NDA की सरकार गिरी और महागठबंधन की सरकार बनी वैसे ही विपक्ष की ओर से बिहार में जंगल राज के आने की बातें कही जाने लगी है। और अब इसी बीच में बिहार में क्राइम रेट भी बढ़ता जा रहा है। जिससे पूरा बिहार कराह रहा है। पिछले दिनों बिहार के बेगूसराय में NH पर दो अपराधियों ने सरेआम 11 लोगों को गोलियों से भून दिया है। वहीं अब फिर बिहार के अलग अलग जिलों अपराध की वारदात की खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस बेगुसराई गोली कांड के अपराधियों को पकड़ने में जुटी है, तो वहीं बिहार के भागलपुर में एक बिजनेसमैन को अपराधियों द्वारा गोलियों से भून दिया गया है और इधर राजधानी पटना में दो प्राइवेट डॉक्टरों का अपहरण कर लिया गया है।
बेगूसराय वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि राजधानी पटना में अस्पताल मालिकों का अपरहण कर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को कड़ी चुनौती दी। इसके अलावे सिल्क सिटी भागलपुर में बुधवार की रात के सिल्क कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
बता दें कि बुधवार की रात नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला निवासी सिल्क के बड़े कारोबारी मोहम्मद अफजाल को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। यह घटना लगभग 10:30 बजे की है। घर के ही पास चार बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कारोबारी अफजाल को चार गोली लगी है। उन्हें तुरंत इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी बाबूराम, एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात, एएसपी सिटी शुभम आर्य सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुंचे। सिल्क कारोबारी मोहम्मद अफजाल नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला के रहने वाले थे। मोमिन टोला मोड़ पर ही उनकी दुकान के पीछे घर भी है। वे घर से निकल कर दुकान के पास लगी बाइक लेने के लिए आए थे, उसी दौरान पहले से मौजूद बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश चंपानगर की तरफ भाग निकले। गोलियों की आवाज सुन कारोबारी के परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अफजाल का व्यवसाय काफी बड़ा था और कई राज्यों में वे सिल्क के कपड़ों की सप्लाई करते थे।
इधर बुधवार रात भागलपुर में यह कांड हुआ और इससे एक रात पहले मंगलवार की देर रात अपराधियों ने राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके में स्थित मेडिविजन अस्पताल के दो मालिकों का अपहरण कर लिया। एम्बुलेंस संचालक से विवाद में अपहरण की घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है। इसके साथ ही एक महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को सारण पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बुधवार की देर शाम सारण जिले के डेरनी थाना इलाके के एक गैराज से दोनों को बरामद कर लिया गया।