Home Bihar बम धमके से दहला भागलपुर, कई मीटर दूर तक फैला मलबा, कइयों...

बम धमके से दहला भागलपुर, कई मीटर दूर तक फैला मलबा, कइयों की मौत

पिछले दिनों हमने आपको बताया था कि बिहार के सिल्क सिटी में कैसे कतरनी चूड़ा, जर्दालु आम और भागलपुरी सिल्क की जगह कटे, छुरी-चाकू और बम ने ले ली है। जिसका सत्यापन भागलपुर में बीती रात हुए बम विस्फोट से होती है। जी हां, बिहार के भागलपुर शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11 बजे बम विस्फोट होना शुरू हुआ। जिसमें कई लोगों के मरने और कइयों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।

भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार, 3 मार्च की रात लगभग 11 बजे के बाद एक घर में बम धमाका हुआ। जिसके बाद पूरा शहर तबाही की आवाज़ सुन सन रह गया। इस धमाके से कुल तीन घर जमींदोज हो गए। और आसपास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं एक महिला व एक बच्चा समेत 9 लोगों की मौत हो गई। और तक़रीबन 11 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को रात में ही मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

देर रात हुए इस विस्फोट से करीब 5 किमी का इलाका दहल उठा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ब्लास्ट नवीन मंडल और गणेश मंडल के घर के बीच हुआ है। विस्फोट किसके घर में हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। धमाका इतना बड़ा था कि मकान के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक उड़े हैं। धमाका शांत होने के बाद लोगों की भीड़ जुटी और फिर लोगों कि खोजबीन शुरू हुई। शीला देवी, गणेश कुमार और एक छह माह के बच्चे की लाश मलबे से कुछ ही देर बाद निकाल ली गई। आधा दर्जन घायलों को भी एक-एक कर अस्पताल ले जाया गय। सभी मृतक और घायल काजवाली चौक, तातारपुर के निवासी बताये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस इलाके में शादी के लिए पटाखे बनाने का काम किया जाता था। आशंका यह जताई जा रही है कि घर में रखे पटाखों में ब्लास्ट हुआ होगा। और कुछ दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। धमाके की चपेट में कई घर आए हैं, इसलिए इस मामले को पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है।

बता दें कि, घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशन के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। DIG सुजीत कुमार का कहना है कि पुरे मामले की जांच Forensic (FSL) की टीम कर रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह विस्फोट किस तरह का था।

वहीं एसएसपी का कहना है कि घटना का कारण संभवतः पटाखा मैटेरियल हो सकता है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखा बनाने का काम करता था। जिसके घर में पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है। उसी घर में विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट होने की संभावना है। फ़िलहाल घटना स्थल पर बम डिस्पोजल टीम तथा Forensic की टीम के निरीक्षण के बाद ही स्थिति कुछ और स्पष्ट हो सकेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version