Home Bihar प्रशासन की बड़ी कामयाबी, जहरीली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्प्रीट...

प्रशासन की बड़ी कामयाबी, जहरीली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्प्रीट का खेमा पकड़ाया

बिहार में एक तरफ शराबबंदी और जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर विपक्षी दल बिहार सरकार को घेर रही है। इसी बीच प्रशासन को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्पाद विभाग की टीम को मिले टिप के आधार पर पटना के अगमकुआं पुलिस के सहयोग से छोटी पहाड़ी स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद की गयी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि स्प्रीट की खेप जहरीली शराब बनाने में उपयोग में लाई जा रही है।

बता दें कि बुधवार, 19 जनवरी को उत्पाद विभाग की टीम ने पटना टीम के साथ मिलकर देर शाम नालंदा की छोटी पहाड़ी स्थित परशुराम रोडवेज के गोदाम में छापेमारी शुरू की। जहां विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग को वहां से चार ड्राम स्प्रीट मिला है। और मौके पर ही चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है। पुलिस को ऐसा अनुमान है कि पिछले दिनों जो नालंदा में जहरीली शराब पीने से मौतें हुई है उसके तार इससे जुड़े हो सकते हैं।

विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार साह ने बताया कि परशुराम रोडवेज के गोदाम में प्लास्टिक के चार बड़े ड्रम में लगभग 880 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे प्रदेश से स्प्रीट मंगाकर इसे ट्रांसपोर्ट के जरिए उसे नालंदा भेजा जाता था। सहायक उत्पाद आयुक्त का कहना है कि यदि स्प्रीट किसी अन्य काम के लिए भी मंगाया जाता है तो उसके लिए लाइसेंस जरूरी है। लेकिन अभी तक कोई लाइसेंस नहीं मिला है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version