Home Bihar रांची CBI कोर्ट में दोषी करार होने के बाद आज पटना CBI...

रांची CBI कोर्ट में दोषी करार होने के बाद आज पटना CBI कोर्ट में सुनवाई

15 फरवरी को रांची के सीबीआई कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के डोरंडा मामले में दोषी करार दे दिया गया है। जिसके बाद लालू यादव को पुलिस हिरासत मवन ले लिया गया। लेकिन तबयत ख़राब होने के कारण उन्हें रांची के RIMMS अस्पताल ले जाया गया। हिंदुस्तान में छपे खबर के मुताबिक आज पटना के सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाले के आरसी 63ए, 1996 की सुनवाई चल रही है। यह भागलपुर और बांका कोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे लाखों रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा मामला है। जिसकी सुनवाई पटना CBI की विशेष अदालत में चल रही है।

देश की बहुचर्चित चारा घोटाले का यह मामला अभियोजन साक्ष्य पर चल रहा है। आरसी 63ए, 1996 के इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कुल 22 आरोपित हैं। राजद सुप्रीमो, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा, नौकरशाह बेक जुलियस, फूलचंद सिंह समेत पटना सीबीआई की विशेष अदालत में ट्रायल चल रहा है।

इस मामले में सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक आरएन सिंह ने अब तक कुल 76 अभियोजन गवाह पेश कर गवाही करा चुके हैं। चारा घोटाले के इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद समेत कुल 44 आरोपियों पर चार्जशीट दायर की थी। बता दें कि ट्रायल के दौरान 22 आरोपितों की मृत्यु हो गई है। मृत आरोपितों के खिलाफ ट्रायल बंद कर दिया गया है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को ही चारा घोटाले के डोरंडा केस में दोषी साबित हुए हैं। रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्‍हें दोषी ठहराने के बाद सजा के ऐलान के लिए 21 फरवरी की तारीख दी है। यह मामला 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुडा है। कोर्ट ने इस केस में 24 लोगों को बरी करार दिया है। जबकि 36 लोगों को 15 फरवरी को ही 3-3 साल की सजा सुनाई है।

बता दें कि राजद के संस्थापक लालू यादव को इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें रिम्‍स के पेईंग वार्ड में रखा गया है। उनकी खराब तबीयत को देखते हुए होटवार जेल के डॉक्‍टरों की रिपोर्ट के आधार पर उन्‍हें जेल की बजाए अस्‍पताल में रहने की छूट दी गयी है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version