राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) के आवास में घुसने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना आज की है जब एक व्यक्ति ने आज एक कार में डोभाल के आवास में घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया।
इस घुसपैठिये व्यक्ति की पहचान कर्नाटक के शांतनु रेड्डी (Shantanu Reddy) के रूप में हुई है। उसकी जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। जांच के दौरान रेड्डी ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसके शरीर के अंदर चिप लगा दी है और उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पुलिस ने इस दावे को झूठा पाया और कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। फिलहाल पूछताछ जारी है।
भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजीत डोभाल केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 1972 में वह भारत की खुफिया एजेंसी आईबी से जुड़े थे। उन्हें गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO, 24 जवान, 5 वाचर्स (दो शिफ्ट में) शामिल होते हैं। डोभाल की सुरक्षा CISF करती है।