Home Bihar बिहार में बदमाश बेखौफ, प्राण और पैसा दोनों लूट लिए

बिहार में बदमाश बेखौफ, प्राण और पैसा दोनों लूट लिए

बिहार के मुजफ्परपुर जिले के मोतीपुर थाना के महना में रात को अपराधियों ने घर में घुसकर 5 लाख रुपये लूट लिये। साथ ही मनोहर साह (50) की गोली मारकर हत्या भी कर दी। यह पैसे उन्होनें जमीन बेचकर अपनी बेटी की शादी के लिए जोरकर रखें थे। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। रविवार को पुलिस ने एक को हिरासत में लिया जिससे थाने पर पूछताछ की जा रही है।

घटना के संबंध में मृतक मनोहर साह की बहू रेणु देवी ने पुलिस के को बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे वह अपने दो बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान दो बदमाश घर में घुस आये और पिस्टल दिखा कर मुंह दबा दिया। दोनों रुपये की मांग करने लगे। नहीं बताने पर गोली मारने की धमकी देने लगा।फिर पेटी में रखे पांच लाख रुपये निकाल लिया। शोर सुनकर बगल के मड़ई में सो रहे उसके ससुर मनोहर साह आ गए। विरोध करने पर एक बदमाश ने उनके सीने में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी।

रेणु ने बताया कि उसके ससुर ने बेटी की शादी के लिए जमीन बेजी थी। कर्ज चुकाने के बाद पांच लाख रुपये बचे थे। थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की बहू के मौखिक बयान पर एक आरोपित उमेश राय को हिरासत में लिया गया है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। आवेदन व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

बेटी की शादी 17 फरवरी को होने वाली है। पहले से परिवार कर्ज में डूबा था, जिसके कारण मनोहर साह ने कुछ दिन पहले 12 लाख रुपये में जमीन बेची थी। महाजन को कर्ज चुकता कर शादी के लिए घर में पांच लाख रुपये थे जो बदमाश लूट कर ले गए। अब बेटी की शादी कैसे होगी, परिवार को इसकी चिंता सता रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version