Home crime 80 करोड़ से अधिक की हेरोइन के साथ मुंबई एयरपोर्ट एक शख्‍स...

80 करोड़ से अधिक की हेरोइन के साथ मुंबई एयरपोर्ट एक शख्‍स गिरफ्तार

राजस्‍व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence, DRI) ने मुंबई अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से DRI को 16 किलो उच्‍च गुणवत्‍ता वाला हेरोइन (High-quality heroin) बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।

इसकी जानकारी एक अधिकारी ने द्वारा गुरुवार को दी गयी। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार, 5 अक्टूबर को रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला।

डीआरआई अधिकारी ने यह भी बताया कि हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था। उन्होंने बताया कि केरल निवासी आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। और पुरे मामले की जांच की जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version