Home International ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीय छात्राओं ने जीता प्रतिष्ठित विक्टोरियन प्रीमियर अवार्ड

ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीय छात्राओं ने जीता प्रतिष्ठित विक्टोरियन प्रीमियर अवार्ड

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में दो भारतीय महिला छात्रों ने प्रतिष्ठित विक्टोरियन प्रीमियर का पुरस्कार (Victorian Premier’s Award) जीता है। ये दो छात्रा दिव्यांगना शर्मा (Divyangana Sharma) और रितिका सक्सेना (Ritika Saxena) हैं। दिव्यांगना शर्मा ने प्रतिष्ठित विक्टोरियन प्रीमियर अवार्ड – इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2021-22 (Victorian Premier’s Award – International Student of the Year 2021-22) जीता है, जबकि, रितिका सक्सेना ने रिसर्च कैटेगरी में इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है। दिव्यांगना ने उच्च शिक्षा कैटेगरी में विक्टोरियन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2021-22 (Victorian International Education Awards 2021-22) भी जीता है।

द ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक, अमित सरवाल ने कहा कि ये पुरस्कार विक्टोरिया (Victoria) में उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सम्मानित करने की विक्टोरियन सरकार की एक पहल है। दिव्यांगना फरवरी 2020 में होम्सग्लेन इंस्टीट्यूट में नर्सिंग की पढ़ाई करने मेलबर्न आई थीं, जबकि रितिका 18 साल की उम्र में मेलबर्न चली गईं और अब स्टेम सेल अनुसंधान में शामिल पीएचडी की छात्रा हैं।

प्रत्येक छात्र श्रेणी में पुरस्कार विजेताओं को, वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय पूर्व छात्र के अपवाद के साथ, उनकी पढ़ाई का समर्थन करने के लिए प्रत्येक को 6,000 अमरीकी डॉलर से सम्मानित किया जाता है और प्रति छात्र श्रेणी में दो उपविजेता को 2,000 अमरीकी डॉलर से सम्मानित किया जाता है। ‘प्रीमियर अवार्ड – इंटरनेशनल स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के प्राप्तकर्ता को अपनी पढ़ाई का समर्थन करने के लिए 10,000 अमरीकी डॉलर मिलते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version