बिहार में हर दिन घट रहे आपराधिक घटना से बिहारवासी डरे हुए हैं। हर दिन बिहार के जिलों में अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कहीं सरेआम मर्डर तो कहीं रात के अँधेरे में। और अब राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके से प्राइवेट अस्पताल के 2 मालिकों का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है। बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।
अपराधियों ने राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के 90 फीट में स्थित मेडिविजन अस्पताल के दो मालिकों का बीते मंगलवार, 13 सितंबर की देर रात अपहरण कर लिया। इसके बाद बुधवार, 14 सितंबर की देर शाम सारण जिले के डेरनी थाना इलाके के एक गैराज से दोनों को बरामद कर लिया गया।
बता दें कि ये वरदारत एम्बुलेंस संचालक से विवाद में अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही एक महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को सारण पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया।