Home Bihar बेटा-बहू की साजिश, अपने ही मां का लुटवा दिया 17 लाख

बेटा-बहू की साजिश, अपने ही मां का लुटवा दिया 17 लाख

सोमवार की दोपहर एक बजे मालसलामी थाना इलाके के भैंसानी टोला में 65 वर्षीया महिला गिरिजा देवी से फायरिंग कर 17 लाख रुपए लूट लिए गए। मालसलामी के चुटकिया बाजार की रहने गिरिजा देवी उस वक्त बैंक में पैसा जमा करने जा रही थीं।

जब पुलिस ने इस घटना की छानबीन की तो पता चला कि बहू-बेटे ने ही अपराधियों को बुलवाया और महिला के साथ लूटपाट करवा दी।पुलिस ने इस मामले में आरोपित बहू शोभा रानी को गिरफ्तार कर लिया वहीं वृद्धा का बेटा फरार है। इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया गया कि लुटेरों के पकड़े जाने के बाद ही रुपये की बरामदगी होगी।

वृद्धा गिरजा देवी ने बताया कि उन्होंने चार महीने पहले पीरबहोर थाना क्षेत्र के नटराज गली स्थित अपनी जमीन 75 लाख रुपए में बेची थी। बेटों को उनके हिस्से का रकम देने के बाद 33 लाख रुपए में चुटकिया बाजार में गिरीजा ने घर खरीदा था। घर खरीदने के एवज में आधी रकम महिला दे चुकी है। महिला के बेटे ने ही कहा था कि मकानमालिक चेक के माध्यम से आधा पैसा लेगा। इसके बाद उसे रुपये को बैंक में जमा करने की सलाह बेटे ने दी थी।

इस लूटकांड की साजिश महिला के बहू-बेटे ने रची है। पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है। एक अपराधी की पहचान भी कर ली गयी है। फरार आरोपितों को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version