Home Bihar इस दिन से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, शिक्षा मंत्री का ऐलान

इस दिन से खुलेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, शिक्षा मंत्री का ऐलान

देश सहित बिहार में घटते कोरोना मामलों को देखते हुए 7 फरवरी से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का ऐलान कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay kumar Chaudhary) ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है। मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने यह बात कही कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से शिक्षा विभाग सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने को तैयार है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए 7 फरवरी से प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंड्री (Higher Secondary) और कॉलेज खुल जाएंगे। शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ बच्चे और शिक्षक उपस्थित होंगे।

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लास की व्यवस्था फिर से बहाल की जाएगी। हांलाकि, CMG की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में केस बढ़ने के बाद बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया गया था। इसके बाद से स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई करवाई जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version