Home College हिंदू अध्ययन कोर्स शुरू कर BHU बना देश का पहला विश्वविद्यालय

हिंदू अध्ययन कोर्स शुरू कर BHU बना देश का पहला विश्वविद्यालय

देश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में से एक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप कई विषय तैयार किए हैं। इसी बीच BHU ने ‘हिंदू अध्ययन’ का एक नया स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम शुरू किया है। BHU देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां पीजी स्तर पर इस पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है।

ये पाठ्यक्रम भारत अध्ययन केंद्र द्वारा चलाए जा रहे हैं, जिसे कला संकाय के तहत दर्शनशास्त्र और धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से पेश किया जायेगा। शुरू के तीन दिन में छात्रों को पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। उसके बाद साप्ताहिक प्रोग्राम चलेगा।

यह पाठ्यक्रम ‘सनातन’ जीवन मूल्यों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। यह पाठ्यक्रम दुनिया को हिंदू धर्म के कई अज्ञात पहलुओं से अवगत कराएगा और इसकी शिक्षाओं को अधिक लोगों तक ले जाने में मदद करेगा। इस पाठ्यक्रम के पहले बैच में एक विदेशी समेत कुल 45 छात्र शामिल हुए हैं। यह कोर्स चार सेमेस्टर का होगा, जिसमें 16 पेपर होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version