Home Education Bihar Board: नंबर के साथ साथ लड़कियां गुरूजी को बता रही हैं...

Bihar Board: नंबर के साथ साथ लड़कियां गुरूजी को बता रही हैं शादी के लिए अपनी पसंद

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के दौरान कड़ाई का असर आंसर शीट पर साफ दिख रहा है। पास होने के लिए एक से बढ़कर एक अपील की जा रही है। कापी पर लड़कियां लिख रही हैं कि सर, पास करवा दीजिएगा, नहीं तो पापा घर से निकाल देंगे। शादी भी किसी अच्छे लड़के से नहीं हो पाएगी।

मैट्रिक की परीक्षा में मैट्रिक की कापियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि अधिकांश परीक्षार्थियों ने बहुत कम लिखा है। पेपर हल नहीं कर पाने वाले परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका के पन्ने में 500, 200 और 100 रुपये के नोट नत्थी कर दिया है। मूल्यांकन कर रहे कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो नोट मिलने पर किसी को बताने की बजाय चुपके से उसे रखना उचित समझ रहे हैं। परीक्षार्थी पेपर हल नहीं करने के कारण इस उम्मीद से नोट रख रहे हैं कि शायद परीक्षक तरस खाकर कुछ नंबर बढ़ा कर देंगे।

बिहार बोर्ड के कड़े निर्देश के बाद उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। जिला स्कूल केंद्र पर मूल्यांकन कर रहे एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसे पांच कापी में 500 -500 एवं 200 रुपये का नोट मिला है। इतना ही नहीं 500 रुपये के साथ मार्मिक पत्र भी लिखा गया है।

उत्तर पुस्तिका पर कई परीक्षार्थी अपना मोबाइल नंबर भी लिख दिए हैं। इस पर काल करने की बात कही जा रही है। उत्तरपुस्तिका की जांच कर रहे कई गुरु जी मोबाइल नंबर पर बात भी कर रहे हैं। उसमें उनसे नंबर बढ़ाने के लिए परीक्षार्थी एवं उसके परिजन सौदा भी कर रहे हैं। उनसे पैसा देने के लिए खाता नंबर भी मांग रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version