आज सुबह 9:30 बजे से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई। पहली पाली में गणित की परीक्षा से पहले बच्चे मोबाइल पर पढ़ाई करते दिखे। वहीं कुछ बच्चे चीट बनाते भी दिखें।
BSEB मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन 17 फरवरी को दोनों पालियों में गणित (Mathematics) विषय की परीक्षा होगी। राज्य में 1525 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल 16,48,894 विद्यार्थियों ( 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्रों ) ने फॉर्म भरा है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरंभिक समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के लिए पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कुल 70,995 विद्यार्थी (36,149 छात्राए एवं 34,846 छात्र ) सम्मिलित होंगे। प्रत्येक जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षार्थी छात्राएं हैं और इन केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक तथा सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं हैं।