केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के टर्म-1 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्रों का रिजल्ट स्कूल प्रशासन अपनी ऑफिशियल शिक्षा मेल आईडी के माध्यम से चेक कर सकते हैं। छात्र अपने-अपने संबंधित स्कूल प्रशासन से जाकर स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
CBSE ने इसकी जानकारी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है। जानकारी में बताया गया कि, 10वीं कक्षा के टर्म-1 एग्जाम के रिजल्ट को स्कूलों को भेज दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि केवल थ्योरी एग्जाम के अंकों को स्कूलों को भेजा गया है। आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षा के रिजल्ट पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं।
आपको बता दें कि, इस बार CBSE ने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं किया है। स्कूल ही छात्रों के रिजल्ट डाउनलोड करके इसे छात्रों को दे सकते हैं। सभी छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें।