दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ी है तब से ये जगह खाली थी। अब इस फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान चुन लिया है। आईपीएल के नए सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) होंगें।
37 वर्षीय डु प्लेसिस को पिछले महीने हुई नीलामी में 7 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा था। दाएं हाथ के टॉप आर्डर के बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में कुल मिलाकर 2,935 रन बनाए हैं। वह अब तक दो फ्रेंचाइजी- पुणे सुपरजायंट्स (Pune Supergiants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेल चुके हैं।
इस नियुक्ति की आवश्यकता थी क्योंकि आरसीबी के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर 2021 में टूर्नामेंट के आखिरी एडिशन के दौरान घोषणा की थी कि यह फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में उनका अंतिम कार्यकाल होगा। एक दशक से अधिक समय में यह पहली बार होगा जब आरसीबी की कप्तानी कोई नया कप्तान करेगा। विराट ने 2011 में पहली बार टीम की कप्तानी की थी।