Home Bihar बिहार के 8067 पंचायत भवनों में गार्ड व सफाई कर्मियों की होगी...

बिहार के 8067 पंचायत भवनों में गार्ड व सफाई कर्मियों की होगी भर्ती

भवन की साफ-सफाई को नियमित करने और उनमें रखे उपस्कर आदि की रक्षा के लिए पंचायत सरकार भवनों में सफाई कर्मी और गार्ड की तैनाती की जाएगी। इसको लेकर पंचायती राज विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। संविदा पर इनकी नियुक्ति की जाएगी। विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार करने के बाद इस पर कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद गार्ड और सफाई कर्मियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि, इनके चयन का आधार क्या होगा और कितनी राशि इन्हें मानदेय के रूप में दी जाएगी, इस पर विभागीय स्तर पर मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि इस पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि पंचायत सरकार भवनों में कम्प्यूटर, पंखे, कुर्सी-टेबुल, फाइलें आदि रहती हैं। इनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। भवन और परिसर बिल्कुल साफ-सुथरा रहे, इसके लिए वहां कर्मी की तैनाती आवश्यक है। वर्तमान में सुरक्षा और सफाई कर्मियों के लिए कोई विधिवत व्यवस्था नहीं की गई है।

मालूम हो कि ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों और कर्मियों के यहां बैठने की व्यवस्था की गई है। पंचायत सरकार भवन का निर्माण मुखिया के द्वारा कराया जाना है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को कई चरणों में राशि दी जाती है। भूमि चिह्नित करने में हुई देर से अब-तक 1500 पंचायत सरकार भवन का ही निर्माण कराया जा सका है। विभाग का निर्णय था कि 2021 तक 3200 पंचायत सरकार भवन बना दिये जाएंगे।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version