Home Education SSC MTS हवलदार भर्ती में हुआ महत्वपूर्ण बदलाव, देखें अपडेट

SSC MTS हवलदार भर्ती में हुआ महत्वपूर्ण बदलाव, देखें अपडेट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस व हवलदार भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी करने के दो दिन बाद आयु सीमा के नियमों में बदलाव किया है। आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिस के अनुसार हवलदार पदों (सीबीएन) के लिए आयु सीमा 18-25 की जगह 18-27 वर्ष होगी। जिसके बाद सीबीआईसी एवं सीबीएन, दोनों हवलदार पदों के लिए 18 से 27 वर्ष आयु सीमा कर दी गई है।

नोटिस

गौरतलब है कि एसएससी ने हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती (SSC MTS Havaldar Recruitment 2022) की घोषणा की है। वहीं एमटीएस भर्ती की वैकेंसी बाद में जारी की जाएगी। दोनों पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

चयन व एग्जाम पैटर्न
एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा।

हवलदार पदों के लिए – पेपर-1, शारीरिक दक्षता परीक्षा, पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर कुल वैकेंसी के छह गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा व पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा।

पेपर – 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं।
पेपर-2 में क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल करना एमटीएस व हवलदार दोनों पदों के अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होगा।

एमटीएस की फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। जबकि हवलदार पदों की फाइनल मेरिट भी पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी लेकिन इन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनिवार्य रूप से क्वालिफाई करना होगा।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version