Home Bollywood कोरोना की चपेट में आईं ये Miss Universe, घर हुआ सील

कोरोना की चपेट में आईं ये Miss Universe, घर हुआ सील

देश में कोरोना की रफ़्तार कम होते ही देश के हर राज्य सरकार ने अपने राज्य से पाबंदियों को कम कर दिया है। लेकिन चौथी लहर की आशंका ने लोगों के बीच चिंचा भी बना रखा है। इसी बीच बॉलीवुड से कोरोना को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति (Lara Dutta Bhupathi) कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने कदम उठाते हुए लारा दत्ता के घर को सील कर दिया है और उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बीएमसी ने शुक्रवार, 25 मार्च को लारा दत्ता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका घर सील कर दिया है। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लारा दत्ता कोरोना संक्रमित हो गई हैं। बताया गया है कि उनका परिवार वायरस की चपेट में नहीं आया है।

लारा ने आज, 25 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सेलिना जेटली के बच्चों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया। लारा दत्ता की फिल्मों की बात करें तो वह पिछली बार अक्षय कुमार के सथ ‘बेलबॉटम’ में नजर आई थीं। इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में थीं। फिल्मों के अलावा लारा दत्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी व्यस्त हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version