भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (JIPMER) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 143 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
पदों की संख्या
143 पद
पदों का विवरण
ग्रुप बी के पद
- नर्सिंग ऑफिसर – 106 पद
- मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट – 12 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 1 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट इन एनटीटीसी – 1 पद
ग्रुप सी के पद
- डेंटल मेकेनिक – 1 पद
- एनेस्थीसिया टेक्निशियन – 1 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 – 7 पद
- जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 13 पद
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 मार्च 2022
आयु सीमा
18 से 27 और 35 वर्ष (पदानुसार)
योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदानुसार अलग अलग निर्धारित की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल 2022 को किए जाने की घोषणा की है। परीक्षा का आयोजन पदों के अनुसार तीन पालियों में किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को अगले चरण स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, jipmer.edu.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 10 मार्च 2022 को शुरू होगी और उम्मीदवार 30 मार्च 2022 की शाम 4.30 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS – 1500/-
SC / ST – 1200/-