Home Education अब ग़रीब बच्चे भी बोल सकेंगे फ़र्राटेदार इंग्लिश, दिल्ली सरकार ला रही...

अब ग़रीब बच्चे भी बोल सकेंगे फ़र्राटेदार इंग्लिश, दिल्ली सरकार ला रही Free Spoken English Course

दिल्ली सरकार गरीब और मिडिल क्लास बच्चों को एक बहुत बड़ी सौगात देने जा रही है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ये घोषणा की है की बच्चों की इंग्लिश को मजबूत करने के लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स (Spoken English Course) शुरू होने जा रही है। बच्चों की स्कूली शिक्षा की नींव को मजबूत करने के लिए ये कोर्सेज और ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

दिल्ली स्किल एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी। इससे बच्चों के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होंगे। 1 साल में 1 लाख बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले चरण में दिल्ली में 50 सेंटर खोले जा रहे हैं। 18 से 35 साल के युवाओं को इसमें एडमिशन मिलेगा। ये कोर्स 3 से 4 महीने का होगा और इसके साथ ही इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

ये कोर्स निःशुल्क है, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी रखवाई जाएगी। अगर कोई बच्चा कोर्स खत्म कर लेता है तो उसे उस कोर्स के अंत में 950 रुपए वापस मिल जाएंगे, ताकि कोई बच्चा 3-4 दिन में कोर्स छोड़कर न जाए और सीट खराब न हो। इस कोर्स के लिए सरकार ने Macmillan और Wordsworth के साथ टाई-अप किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version