Home Education QS World University Rankings: IIT,JNU, BHU को पीछे छोड़ इस भारतीय यूनिवर्सिटी...

QS World University Rankings: IIT,JNU, BHU को पीछे छोड़ इस भारतीय यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) का 19वां संस्करण जारी हो गया है। हैरानी की बात यह है की भारत के टॉप यूनिवर्सिटी जैसे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया को पीछे छोड़ते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु ने बाजी मार ली है। इस QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IISc, बेंगलुरु भारत का टॉप यूनिवर्सिटी बन गया है। वहीं, IIT, बॉम्बे को दूसरा और IIT, दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है।

इस लिस्ट में IISc, बेंगलुरु वर्ल्ड के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट में 155वें स्थान पर है। यह इंस्टिट्यूट पिछले साल ग्लोबल रैंकिंग में 186वें स्थान पर था। इस साल IISc, बेंगलुरु की रैंकिंग में 31 पायदान का उछाल देखने को मिला है। हालांकि, IIT-बॉम्बे और IIT-दिल्ली ग्लोबल रैंकिंग-200 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। ग्लोबल रैंकिंग में IIT-बॉम्बे 172 पोजीशन पर है तो वहीं, IIT-दिल्ली 174 पर है। वैश्विक स्तर पर ओप 1,000 में भारतीय संस्थानों की कुल संख्या 22 से बढ़कर 27 हो गई है।

विश्व स्तर पर, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) को लगातार 11वें वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया। दूसरा स्थान कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge) को गया, उसके बाद स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) तीसरे स्थान पर रहा।

टॉप 10 भारतीय यूनिवर्सिटी की पूरी लिस्ट

  • IISc, बेंगलुरु
  • IIT, बॉम्बे
  • IIT, दिल्ली
  • IIT, चेन्नई
  • IIT, कानपुर
  • IIT, खड़गपुर
  • IIT, रुड़की
  • IIT, गुवाहाटी
  • IIT, इंदौर
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी

जारी की गयी ऑफिसियल लिस्ट

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version