Home Bihar आर्मी में बहाली के मांग को लेकर बिहार के कई जगहों पर...

आर्मी में बहाली के मांग को लेकर बिहार के कई जगहों पर छात्रों ने किया सड़क जाम

आर्मी में भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बिहार में आज कई जगहोंं पर बेरोजगार युवक/छात्र सड़कों पर उतरे। छात्रों का कहना है कि आर्मी कि भर्ती सरकार नहीं शुरू कर रही है, ना किसी प्रकार की कोई वैकेंसी नहीं निकल रही है जिसके कारण उनकी उम्र निकलती जा रही है।

मुंगेर – लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच 80 को सिंघिया चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया सड़क को जाम कर दिया। छात्रों द्वारा एन एच 80 जाम किए जाने के कारण कई वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसके कारण सफर में जा रहे यात्रियों को काफी परेशान हो रहे हैं। छात्रों द्वारा एनएच 80 को जाम करने की सूचना पर सफिया सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है छात्रों को समझाने में जुटी है लेकिन प्रदर्शन कर रहे छात्र मान नहीं रहे हैं।

उन्होंने कहा, “सरकार से मांग है सेना में भर्ती के लिए कई ग्रामीण छात्र मेहनत कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा वेकेसी नहीं निकलने के कारण बेरोजगार हो रहे है, हम लोगों को सरकार से बिनती है कि सरकार आर्मी की भरती लेे।”

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर नोखा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर रविवार को लगभग चालीस मिनट तक सड़क जाम रखा। इस दौरान छात्र हमारी मांगे पूरी करो के नारे भी लगा रहे थे। आर्मी में शीघ्र बहाली की मांग कर रहे थे। युवक दो साल से फौज में बहाली नहीं होने से नाराज थे एवं फौज में जल्द से जल्द वैकेंसी निकालने की मांग कर रहे थे।

कटिहार के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को लगभग 2 घंटे तक छात्रों के द्वारा जाम कर दिया गया। जिससे सड़क के दोनों ओर लगभग 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। एक तरफ जाम और दूसरी तरफ भीषण धूप एवं उमस की वजह से यात्रियों का बुरा हाल है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version