Home College TANCET 2022: इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, जारी हुआ शेड्यूल

TANCET 2022: इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, जारी हुआ शेड्यूल

तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी TANCET ने 2022 परीक्षा के तिथियों का ऐलान कर दिया है। 24 मार्च, 2022 को अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई द्वारा तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 की तारीखों का ऐलान किया गया है। उम्मीदवारों परीक्षा की तिथि जानने के लिए TANCET के ऑफिसियल वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जा कर देख रहे हैं।

TANCET 2022 परीक्षा की तारीख इस बार दो दिन निर्धारित की गई है। ये तारीखें 14 और 15 मई, 2022 यानी शनिवार और रविवार हैं। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इन तिथियों पर MCA, MBA, M.E. / M.Tech. / M.Arch. / M.Plan कोर्सेज की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

TANCET 2022 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को तमिलनाडु के कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न PG कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। सभी उम्मीदवारों के लिए TANCET 2022 के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Official Notification

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version