Home Entertainment RRR फिल्म के रिलीज से पहले सिनेमाघरों में स्क्रीन के सामने ठोकी...

RRR फिल्म के रिलीज से पहले सिनेमाघरों में स्क्रीन के सामने ठोकी गई कीलें, वजह सुन हो जायेंगे हैरान

‘बाहुबली’ (Bahubali) फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। यह फिल्म कल यानी की 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज से पहले आंध्र प्रदेश में सिनेमाघर के मालिक सावधान हो गए हैं। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक थिएटर में स्क्रीन के पास बोल्ड अक्षरों में “खतरा” लिखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि थिएटर मैनेजमेंट ने स्क्रीन को दर्शकों के उत्साह से बचाने के लिए स्क्रीन के आगे कीलें लगवा दी गई हैं।

विजयवाड़ा का एक थिएटर ‘वेंकटेश्वरलु अन्नपूर्णा थिएटर’ ने दर्शकों को रोकने के लिए स्क्रीन के आगे कीलें लगवाया है। इससे ऐसा लगता है की दर्शकों की उत्साह का अंजादा सिनेमाघर मालिकों को भी हो चुका है। थिएटर के इन-चार्ज ने कहा, “हमने ऐसे कदम उठाए हैं क्योंकि लोग उत्साहित हो सकते हैं, मंच पर चढ़ सकते हैं, जो स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकता है।”

‘RRR’ फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है, जिसे बड़े पर्दे पर दिखाया जाने वाला है। इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटी रामा राव (Jr NT Rama Rao) के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नयनतारा (Nayanthara), ओलिविया (Olivia) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Join Telegram

Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/education/tancet-2022-exam-will-start-from-this-day-schedule-released/

Exit mobile version