Home National BRO के पर्यटन पोर्टल का राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

BRO के पर्यटन पोर्टल का राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नई दिल्ली में बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (BRO) के पर्यटन पोर्टल (Tourism portal) का उद्घाटन किया। इस वेबसाइट में पर्यटन स्थलों और स्थानीय वनस्पतियों और जीवों की फोzटो और वीडियो गैलरी शामिल हैं, इसके अलावा BRO के बारे में जानकारी प्रदान करने के अलावा, सीमावर्ती राज्यों में इसके द्वारा किए गए कार्यों की प्रकृति और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह वेबसाइट सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए निर्माण से संबंधित तकनीकी जानकारी भी रखता है।

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में इस पोर्टल को विकसित करने में BRO के प्रयासों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि दूर-दराज के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने में वेबसाइट एक लंबा सफर तय करेगी। रक्षा मंत्री ने कहा, आने वाले समय में, यह BRO द्वारा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी का सबसे सुलभ और विश्वसनीय स्रोत होगा और आने वाली परियोजनाओं में भी एक झलक प्रदान करेगा।

इस वेबसाइट का उद्देश्य BRO द्वारा निर्मित रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए निर्देशित पर्यटन की ई-बुकिंग की सुविधा प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रारंभिक चरण में अटल टनल, रोहतांग के गाइडेड टूर के लिए केवल ई-बुकिंग उपलब्ध होगी। इस अवसर पर डायरेक्टर जेनेरल बॉर्डर रोड (DGBR) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी (Rajeev Chaudhry) द्वारा वेबसाइट से पहला टिकट रक्षा मंत्री को भेंट किया गया।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version