Home Education UKPSC फॉरेस्ट रेंजर अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा Answer Key जारी, ऐसे करें चेक

UKPSC फॉरेस्ट रेंजर अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा Answer Key जारी, ऐसे करें चेक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in वन रेंजर अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (UKPSC FRO Prelims Exam 2021) की प्रोविजनल आंसर-की (UKPSC FRO Answer Key 2021) जारी कर दी है। जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 21 दिसंबर 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आंसर-की लिंक

https://ukpsc.gov.in/files/Provisional_Answer_keyFRO_(PRE)_2021.pdf

ऐसे चेक करें आंसर-की

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए Answer Key सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब वन क्षेत्राधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 की Provisional Answer Key एवं Online Answer Key Objection के संबंध में विज्ञप्ति के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां Provisional Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब उसे डाउनलोड करें।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

https://ukpsc.gov.in/files/INSTRUCTION.pdf

इस लिंक से दर्ज करें आपत्ति

https://ukpsc.net.in/

प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद आयोग फाइनल आंसर-की और प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेंगा। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के कुल 46 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। जिसमें इसने जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 26 सीटें, ओबीसी के लिए 5 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 2 सीटें, एससी के लिए 6 और एसटी के लिए 1 सीट रिजर्व की गई है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

Exit mobile version