Home Education UPSSSC ANM के 9212 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परिक्षा की...

UPSSSC ANM के 9212 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परिक्षा की तिथि जारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला (ANM) के 9212 पदों पर भर्ती के लिए परिक्षा की तिथि जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 6 फरवरी 2022 को लिखित परीक्षा लखनऊ में आयोजित कराएगा।

ऑफिसियस नोटिफिकेशन

http://upsssc.gov.in/Open_PDF_DB.aspx?I4PnQ0tBaglXLYSn13dMCDpKQFya7Mvf

आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में गलत जेंडर भरने वाली महिलाओं और निशक्तों को आवेदन के लिए पात्र मान लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। आयोग ने कहा है कि पीईटी में जिन महिला अभ्यर्थियों ने अपने लिंग संबंधी कॉलम में त्रुटिवश महिला के स्थान पर पुरुष भर दिया है उन्हें आवेदन करने की सुविधा दे दी गई है। इसी तरह हाईकोर्ट के आदेश पर निशक्त महिलाओं को भी आवेदन के लिए मौका दिया जा रहा है।

जिन अभ्यर्थियों को पीईटी में मोबाइल नंबर व ईमेल गलत होने के कारण ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहे हैं। वे आयोग की वेबसाइट पर ठीक करने का मौका भी दिया गया है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि पांच जनवरी ही रहेगी।

Exit mobile version