Home Bollywood Aamir Khan ने ‘The Kashmir Files’ को लेकर कही ये बड़ी बात

Aamir Khan ने ‘The Kashmir Files’ को लेकर कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी ‘The Kashmir Files’ की चर्चा हर किसी के जुबान पर है। कई लोग इस फिल्म का माउथ प्रमोशन कर रहे हैं। तो कई लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। भले Theaters पर और भी फ़िल्में चढ़ रही हों, लेकिन इस फिल्म का दबदबा बरक़रार है। और फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा भी पर कर लिया है। फिल्म की तारीफ हर कोई कर रहा है, तो इस सूची में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) कैसे पीछे रह सकते हैं।

‘The Kashmir Files’ की सफलता को देखते हुए अब धीरे-धीरे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। और अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने भी अब अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफों के पुल बांधे हैं। आमिर खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के लिए फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए फिल्म को जल्द देखने की भी बात कही है। आमिर ने फिल्म की तारीफ और फिल्मे देखने की अपनी इक्षा जाहिर करते हुए आगे कहा कि, “यह फिल्म हर एक हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए।”

आपको बता दें कि, SS Rajamouli की आने वाली फिल्म RRR (Rise Roar Revolt) के प्रमोशन के लिए आमिर दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने फिल्म के स्टार्स राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ मिल कर फिल्म का प्रमोशन किया। इसी दौरान उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है, लेकिन जल्द ही देखेंगे। बता दें कि, SS Rajamouli की फिल्म RRR, 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Exit mobile version