Home Entertainment पुष्पा के बाद लोगों पर छा रहा KGF 2 का खुमार, वायरल...

पुष्पा के बाद लोगों पर छा रहा KGF 2 का खुमार, वायरल हो रहा कार्ड

अभी लोगों के ऊपर से ‘पुष्पा राज’ का जादू ठीक से उतरा ही नहीं कि अब लोगों पर KGF Chapter 2 का खुमार सिर चढ़ने लगा है। Allu Arjun की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की इसके बाद Jr. NTR और Ram Charan की आई फिल्म RRR ने बीते कई रिकार्ड्स को तो आगे निकली। और अब RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ KGF Chapter 2 लोगों के सर चढ़ रहा है। फिल्म के डायलॉग्स लोगों के जुबान पर मक्खन की तरह चढ़ चुके हैं। लेकिन इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे रॉकी भाई के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

काफी समय से यश (Yash) स्टारर फिल्म KGF Chapter 1 के बाद लोगों को KGF Chapter 2 का इंतजार था। पिछले साल जनवरी के पहले सप्ताह में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। जिसने फैंस के बीच काफी हाईप बनाई। टीज़र ने लोगों की उत्सुकता को ज्यादा बढ़ने का काम किया। लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट टालती चली गयी। लेकिन अब यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और फैंस को काफी अच्छी लग रही है। कई लोग फिल्म को बार बार देख रहे हैं। क्योंकि फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीन काफी शानदार शूट किये गए हैं। फैंस की दिवानगी सोशल मीडिया पे देखि जा सकती है। और इसी सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड काफी वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस काफी शेयर कर रहे हैं।

वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड पे KGF Chapter 2 में Rocky Bhai (Yash) द्वारा बोलै गया फेमस डायलाग के अंदाज़ में शादी का इनविटेशन लिखा गया है। फिल्म में जहां रॉकी कहते हैं,“Violence, Violence, Violence…I Don’t Like It. I Avoid! But…Violence Likes Me, I Can’t Avoid!” वहीं इसी स्टाइल में रॉय के फैन ने अपने शादी के कार्ड में इसी डायलाग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “Marriage… Marriage…Marriage. I dont Like it, I avoid, but my relatives like Marriage i can’t avoid.” फैंस की दिवानगी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version