रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पुलिस आधारित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती हैं और अब वह अपनी पहली वेब सीरीज भी पुलिस आधारित ला रहे हैं। दरअसल, रोहित शेट्टी ओटीटी डेब्यू करने जा रहें हैं। उनकी पहली सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) अमेज़ॅन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज़ होगी। खास बात ये है की इस सीरीज में ‘शेरशाह’ के बाद, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक बार फिर अपनी देशभक्ति दिखाने को तैयार हैं। वह इस सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगें।
सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज का प्रोमो साझा किया। इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत रोहित द्वारा शो के फिल्मिंग की तैयारी के साथ होती है। कुछ सेकंड के बाद, रोहित एक पुलिस वैन में चले जाते हैं और कुछ गोलियां भी चलाते हैं। बाद में, जैसे ही क्लिप समाप्त होने वाली होती है, सिद्धार्थ पुलिस की वर्दी में सेट पर चलकर “जय हिंद” की बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक माचो एंट्री करते हैं।
यह फिक्शनल सीरीज का उद्देश्य “देश भर में पुलिस अधिकारियों की निस्वार्थ सेवा, बिना शर्त प्रतिबद्धता और देशभक्ति” को श्रद्धांजलि देना है। दिलचस्प बात यह है कि रोहित ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से दिल्ली पुलिस की सुर्खियां बटोरेंगे। ‘सिंघम’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ सहित उनकी पिछली प्रोजेक्ट्स ने गोवा पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस फोर्स को हाईलाइट किया था।