टॉलीवुड के नए स्टार किड अभिराम दग्गुबाती (Abhiram Daggubati), फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘अहिंसा’ (Ahimsa) का प्रिंसिपल शूट खत्म हो गया है और इसी के साथ अभिराम के प्री-लुक को आउट किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजा (Teja) कर रहें हैं। आनंदी आर्ट क्रिएशंस (Anandi Art Creations) के बैनर तले अहिंसा का निर्माण पी किरण (P Kiran) ने किया है।
इस फिल्म के जारी किये गए पोस्टर में अभिराम का चेहरा सामने नहीं आया है। पोस्टर की छवि में जूट के थैले से ढके अभिराम का आधा चेहरा दिखाया गया है, जिसे बेरहमी से पीटा गया है। उनके पूरे शरीर से चोटों के कारण खून बह रहा है। कथित तौर पर अभिराम ने अपनी पहली फिल्म के लिए एक पूर्ण बदलाव किया है। बता दें की अभिराम, डी रामनायडू (D Ramanaidu) के पोते, निर्माता सुरेश बाबू (Suresh Babu) के बेटे और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के भाई हैं।
‘अहिंसा’ के बारे में कहा जाता है कि यह हाई एक्शन सीन्स से भरपूर है। इस फिल्म में समीर रेड्डी (Sameer Reddy) कैमरा संभल रहें हैं और आरपी पटनायक (RP Patnaik) संगीत विभाग। कोटागिरी वेंकटेश्वर राव (Kotagiri Venkateswara Rao) इस प्रोजेक्ट के एडिटर हैं और चंद्र बोस (Chandra Bose) गीतकार हैं। बाकी कलाकारों के डिटेल्स का खुलासा किया जाना बाकी है।