हाल ही में आयोजित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 के शो में कई फिल्मों और अभिनेता, अभिनेत्रीयों को अपने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिए नवाजा गया था। फिल्म 83 में अपने जबरदस्त तरीके से पेश करने के लिए, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को सर्वश्रेष्ट अभिनेता के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान के बाद बधाई देने वालों में एक नाम बेयर ग्रिल्स का भी है। ब्रिटिश टीवी कलाकार और प्रेजेन्टर बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर रणवीर सिंह को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अभिनेता को बधाई देते हुए लिखा, बहुत खूब बधाई हो भाई।
इस बधाई के साथ सोशल मिडिया पर कयास लगना भी शुरू हो चुका है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अभिनेता जल्द ही अपने किसी नए प्रोजेक्ट में टीवी प्रेजेंटर के साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं।
बता दें, अभिनेता ने अवॉर्ड की मिलने की खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर पर अवॉर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बेहद उत्साहित दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा, फिल्म 83 के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड में पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड का बहुत-बहुत धन्यवाद।