Home International 256 छात्रों की घर वापसी के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट...

256 छात्रों की घर वापसी के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन हुई रवाना

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि, कीव से दिल्ली के लिए चार और उड़ने करवाई जायेंगी। जिसमें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च, 2022 को ऑपरेट की जाएंगी। 22 फरवरी की सुबह एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन के लिए रवाना हो चुकी है। जो यूक्रेन के खार्किव से 256 भारतीय छात्रों को देश लेकर लौटेगा।

Air India की यह फ्लाइट 22 फरवरी की रात सवा दस बजे तक देश लौटेगी। ANI के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट ड्रीमलाइनर B-787 यूक्रेन भेजी गई है और इसकी क्षमता 200 यात्रियों की ही है। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव भारत ने पहले ही अपने नागरिकों को वहां से वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स का ऐलान कर दिया था।

मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों को स्वतंत्र देश घोषित कर दिया है। रूस के इस कदम पर भारत ने अपनी चिंता जाहिर की है। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में भारत के रिप्रेजेंटेटिव टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन और उसके सीमावर्ती इलाकों में 20 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं, इनमें स्टूडेंट भी शामिल हैं। तिरुमूर्ति ने कहा कि इन भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version