Home Bollywood Bal Shivaji Announcement: वीर शिवाजी की शौर्य गाथा प्रदर्शित करेगी यह फिल्म

Bal Shivaji Announcement: वीर शिवाजी की शौर्य गाथा प्रदर्शित करेगी यह फिल्म

आज वीर मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की 392वीं जयंती है। इस शुभ अवसर पर एक फिल्म की घोषणा की गई है, जो उनके प्रेरक बचपन की अनकही कहानियों को प्रदर्शित करेगी। आनंद मोशन पिक्चर्स (Anand Motion Pictures), इरोज इंटरनेशनल (Eros International) और लीजेंड स्टूडियोज (Legend Studios) द्वारा निर्मित इस फिल्म का नाम बाल शिवाजी (Bal Shivaji) रखा गया है। यह ऐतिहासिक गाथा छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 से 16 साल के जीवन को दिखायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए इरोज नाउ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “बाघ की तरह एक साल जीना, भेड़ के रूप में सौ साल जीने से बेहतर है। हमें मराठा आइकन छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती पर बाल शिवाजी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।” इसके साथ इस फिल्म का एक शार्ट वीडियो भी जारी हुआ है, जिसमें छत्रपति शिवाजी को ऊँचे स्थान पर खड़े दिखाया गया है।

इस फिल्म का डायरेक्शन नैशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर रवि जाधव (Ravi Jadhav) करने जा रहे हैं। इस फिल्म में रवि जाधव जो दिखाना चाहते हैं उसकी रिसर्च पर पूरे 8 साल लगे हैं। ‘बाल शिवाजी’ युवा छत्रपति शिवाजी महाराज की उल्लेखनीय यात्रा को प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने अपनी बहादुरी से देश को प्रेरित किया और उन्हें अब तक के सबसे महान राजाओं में से एक के रूप में जाना जाता है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version