Home Bollywood ‘वन इंडिया वन सिनेमा’ के लिए ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ ने राजामौली को...

‘वन इंडिया वन सिनेमा’ के लिए ‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ ने राजामौली को किया सैल्यूट

15 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली, डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ पूरी दुनिया में कहर ढ़ा रही है। फिल्म की इस सफलता से फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव की भूमिका में नजर आने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होनें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।

राणा दग्गुबाती ने ट्विटर पर फिल्म आरआरआर के 1000 करोड़ कमाई करने पर सेलिब्रेशन का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में राजामौली की तारीफ करते हुए लिखा, “‘वन इंडिया वन सिनेमा’ एक सपना था जब तक कि एक आदमी साथ नहीं आया और कहा कि यह ऐसा दिखता है !! कैप्टन आपने इसे फिर से किया !!एसएस राजामौली और टीम आरआरआर। में तुम्हें सैल्यूट करता हूं!!”

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version