Home Bihar Patna news: निगरानी विभाग ने आईजी जेल रूपक कुमार के ठिकानों पर...

Patna news: निगरानी विभाग ने आईजी जेल रूपक कुमार के ठिकानों पर मारा छापा

राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में आर्थिक अपराध इकाई के साथ निगरानी विभाग की छापेमारी काफी ज्यादा बढ़ गयी है। टीम आये सेअधिक सम्पति रखने वालों के खिलं सक्रिय है। और उनके खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में सहायक जेल आईजी रूपक कुमार (Assistant Jail IG Rupak Kumar) के ठिकानों पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की।

जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों की निगरानी टीम तलाशी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति केस में रूपक कुमार के खिलाफ 10 अप्रैल, रविवार को केस दर्ज हुआ। सबूत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने केस दर्ज किया है। आपको बता दें, छापेमारी के दौरान लाखों रुपए बरामद किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। इसके साथ ही कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गए हैं।

हालांकि, अभी तक पूर्ण रूप से कितनी रकम की बरामदगी हुई है, यह कह पाना मुश्किल है। छापेमारी पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, निगरानी विभाग की टीम ने सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के राजधानी पटना स्थित आवास और कार्यालय पर (vigilance raid in Patna) छापेमारी की है।

विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान की तरफ से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि, सहायक जेल महानिरीक्षिक पर केस दर्ज करने के बाद कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया। और आज 11 अप्रैल की सुबह सुबह टीम ने पटना स्थित ऑफिस और आवास की तलाशी की। तलाशी में लाखाें रुपए नकद और कई कागजात मिले हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version