Home Bihar बिहार की संचिता बासु की तेलुगू फिल्म इस ओटीटी पर हिंदी में...

बिहार की संचिता बासु की तेलुगू फिल्म इस ओटीटी पर हिंदी में होगी रिलीज

बिहार की बेटियां आज देश-विदेश में अपना नाम कमा रही हैं। उन्हीं बेटियों में से एक बिहार के सिल्क सिटी में रहने वाली संचिता बासु (Sanchita Basu) भारतीय सिनेमा के साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही है। भागलपुर की रहने वाली टिक टॉक गर्ल संचिता बसु की पहली साउथ लीड फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ तेलुगू भाषा में धूम मचाने के बाद अब हिंदी में भी रिलीज होने वाली है।

जी हां, संचिता की सुपर हिट फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ तेलुगू भाषा के बाद हिंदी में रिलीज होने जा रही है। संचिता की ये फिल्म इसी साल 2 सितंबर को साउथ के सिनेमाघर में तेलुगू भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। और बिहार वासियों को इस फिल्म के हिंदी रिलीज का इंतजार था।

बिहार के लोगों में इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म को हिंदी में रिलीज किया जायेगा। बता दें कि इस फिल्म को लोग हिंदी में ओटीटी देख सकते हैं। जो कि OTT प्लेटफार्म AHA पर 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि संचिता बसु को तेलुगु भाषा नहीं आती थी। इसके बावजूद भी उन्होंने तेलुगु फिल्म में बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी ने भी एक प्रोग्राम में मंच से संचिता की तारीफ की थी। वहीं संचिता की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी अगली फिल्म तमिल में आ रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version