Home Bollywood एक्टिंग के साथ साथ बिजनेस की भी धुरंधर बनी Katrina

एक्टिंग के साथ साथ बिजनेस की भी धुरंधर बनी Katrina

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस Katrina Kaif इन दिनों सुर्ख़ियों में काफी ज्यादा रह रही हैं। कारण उनकी शादी है। Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद चुपके से शादी कर ली। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे के रिलेशनशिप को लेकर कभी भी मीडिया में खुल कर बात नहीं की। लेकिन शादी के बाद दोनों अपने प्यार को खुल कर लोगो के बीच शो करते दिखते हैं।

लेकिन आज कटरीना फिर से सुर्ख़ियों में हैं। और इस बार उनके सुर्ख़ियों में होने का कारण विक्की नहीं हैं, बल्कि वो खुद हैं। क्योंकि, Katrina Kaif को Beauty Entrepreneur of The Year के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। Zee Business की तरफ से आयोजित हुए Business Icons Of India 2022 में Katrina Kaif को उनके खुद के Beauty Brand ‘Kay Beauty’ के लिए Beauty Entrepreneur of The Year का अवार्ड मिला है।

बता दें कि, Kay Beauty, Katrina Kaif का खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड है। जिसे Katrina Kaif ने साल 2019 के ऑक्टूबर में लॉन्च किया था। कटरीना के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, Katrina, Salman Khan के साथ Tiger 3 में नज़र आयेंगी। इसके अलावे वे Phone Booth में भी नज़र आने वाली हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version