Home Bollywood Jaadugar Trailer : जादूगर को हुआ प्यार, फुटबॉलर बन कर पाएंगे प्यार...

Jaadugar Trailer : जादूगर को हुआ प्यार, फुटबॉलर बन कर पाएंगे प्यार का गोल ?

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory), शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan), पंचायत (Panchayat) और पंचायत 2 (Panchayat 2) से वेब सीरीज और बॉलीवुड में अपनी अच्छी पॉपुलैरिटी बना चुके जित्तू भईया उर्फ़ जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) की अपकमिंग फिल्म जादूगर (Jaadugar) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में जितेंद्र कुमार एक जादूगर हैं जो फुटबॉलर बनना चाहते हैं। लेकिन इसी बीच उनका दिल एक लड़की पे आ जाता है। जो की आँखों की डॉक्टर रहती हैं।

वेब सीरीज की दुनिया ने जिन ऐक्‍टर्स को सबसे ज्‍यादा पॉप्‍युलर बनाया है, उनमें से जि‍तेंद्र कुमार भी नाम शुमार है। जि‍तेंद्र कुमार एक बार फिर से OTT यानि नेटफ्ल‍िक्‍स की नई फिल्‍म ‘जादूगर’ में नजर आएंगे। जिसका ट्रेलर आज, 21 जून को रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में जीतू भईया के किरदार का नाम मीनू है, जिसे अपनी जादूगरी से बहुत प्‍यार है। और साथ ही उसकी फुटबॉलर बनने की हर कोश‍िश नाकाम हो जाती है। इसीलिए वो लोगों का दिल अपनी जादूगरी से जीतता है। लेकिन एक लड़की का दिल जीतने के लिए उसे मैदान से लेकर खुद के व्‍यक्‍त‍ित्‍व से एक लड़ाई लड़नी पड़ती है।

इस दिलचस्‍प कहानी में जि‍तेंद्र कुमार के साथ जावेद जाफरी हैं, जो फुटबॉल कोच के किरदार में इस फिल्म में नज़र आयेंगे हैं। जबकि आरुष‍ि शर्मा जीतू भईया के अपोजिट कास्ट हुई हैं। ट्रेलर की शुरुआत जितेंद्र कुमार से ही होती है। जिसे लोग प्‍यार से ‘मैजिक मीनू’ बुलाते हैं। वह खुद को पार्ट टाइम लवर और फुल टाइम जादूगर बताता है। कॉलनी की फुटबॉल टीम में उसकी दिलचस्‍पी तो है, लेकिन बॉल को किक मारने में उसकी हालत पस्‍त है।

और उसी टीम के कोच जावेद जाफरी हैं, जिन्‍हें एक ऐसी टीम मिली है जिसे खेलने के अलावा बाकी सब काम में इंटरेस्‍ट है। अब कहानी में एक टूर्नामेंट है, जिसे जीतना है। मीनू पहले तो इस फुटबॉल टीम से भागता फिरता है। लेकिन फिर लड़की के चक्‍कर मीनू को इस टूर्नामेंट में जीत दिलवाना है, किसी भी सूरत में।

यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्‍म को समीर सक्सेना ने डायरेक्ट किया है। पोशम पा पिक्चर्स और चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्‍म 15 जुलाई को रिलीज होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version