Home Bollywood Ranbir-Alia Wedding: रणबीर की दुल्हनिया बनने के लिए आलिया के घर पहुंचा...

Ranbir-Alia Wedding: रणबीर की दुल्हनिया बनने के लिए आलिया के घर पहुंचा सब्यसाची का लेहंगा

कपूर फॅमिली के चश्मो चिराग रणबीर कपूर और महेश भट्ट के दिल का टुकड़ा यानी आलिया भट्ट के शादी की खबरें हर दिन तूल पकड़ता ही जा रहा है। दोनों परिवारों में इन दोनों के शादी को लेकर तैयारियां काफी तेज हो गयी है। दोनों ही परिवार इस मामले में भले ही चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन इंडस्ट्री के गलियारे में सबसे चहेते कपल की शादी की तैयारियां जोरो पर है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

अब तो सजावट के साथ साथ शादी के आउटफिट भी घर पहुंचने लगे हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर हो रहे इस वीडियो घर के अंदर जा रही कार में बॉलीवुड के जाने माने डिज़ाइनर सब्यसाची के ऑउटफिट्स दिखाई दे रही हैं। जो इस बात का इशारा दे रही हैं कि रणबीर-आलिया की शादी जल्द ही होने वाली है। रणबीर कपूर के घर पर पहुंचे सब्यसाची के एक खूबसूरत बैग को देखा गया है जिसे देख यह कयास लगाया जा रहा है कि इस बैग में आलिया भट्ट का लहंगा हो सकता है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन किसी न किसी कारण से अभी तक दोनों की शादी टाली जाती रही है, और अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रणबीर कपूर के आउटफिट को लेकर अभी डिटेल्स रिवील नहीं की गई हैं लेकिन माना जा रहा है कि दोनों का आउटफिट काफी हद तक सिमिलर रहेगा।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करते तो नजर आएंगे ही। लेकिन इसके साथ ही रणबीर नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नज़र आएंगे। तो वहीं आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ नज़र आयेंगी।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version