Home International सियासी घमासान के बीच शुरू हुआ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का चुनाव

सियासी घमासान के बीच शुरू हुआ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का चुनाव

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली का सत्र शुरू हो गया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पीएम पद के लिए प्रबल उम्मीदवार हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शाह महमूद कुरैशी (Mahmood Qureshi) भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं और उनके नामांकन पत्रों को मंजूरी भी मिल गई है।

हालांकि, सत्र से पहले, नेशनल असेंबली के PTI सदस्यों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया, जिससे कुरैशी के विवाद को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया गया। कुरैशी के पास स्पष्ट रूप से सफल होने की बहुत कम संभावना है क्योंकि उनकी पार्टी दलबदल से समाप्त हो गई है। 342 के सदन में जीतने वाले उम्मीदवार को कम से कम 172 सांसदों का समर्थन मिलना चाहिए।

बता दें की पाकिस्तान में चले सियासी घमासान के बीच इमरान खान (Imran Khan) नेशनल असेंबली (National Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी प्रधानमंत्री ने अब तक पाकिस्तान में पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।

Join Telegram

Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/entertainment/bollywood/ranbir-alia-wedding-sabyasachis-lehenga-reached-alias-house-to-become-ranbirs-bride/

Exit mobile version