Home Bollywood Runway 34: Yashraj Mukhate के ट्रिपी सॉन्ग में रैप करते दिखे Ajay...

Runway 34: Yashraj Mukhate के ट्रिपी सॉन्ग में रैप करते दिखे Ajay Devgn

अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही वो अपने कई और प्रोजेक्ट्स को भी कर रहे हैं। फिल्म Runway 34, ईद के कुछ दिन पहले 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन उससे पहले अजय देवगन द्वारा गया हुआ रैप सांग काफी वायरल हो रहा है। जी हां, यशराज मुखाटे के साथ अजय देवगन की टून्निंग फैंस को काफी पसंद आ रही है। जिसकी झलक यशराज ने अपने सोशल मीडिया से शेयर की है।

शेयर किये गए इस वीडियो पर यशराज ने लिखा, “यह बहुत मजेदार था !! अजय सर मेरे द्वारा बनाए गए ट्रैक में पहली बार रैप सेक्शन कर रहे हैं। क्या यह पागल नहीं है?” आपको बता दें कि, वीडियो की शुरुआत मुखाटे और देवगन के बीच बहस से होती है। मुखाटे कहते हैं कि रनवे 34 के संवादों को ट्रैक में शामिल करना अच्छा होगा, देवगन इस विचार से सहमत नहीं हैं और उन्हें एक नया ट्रैक बनाने के लिए मजबूर करते हैं। इसके बाद यशराज, अक्षय शिंदे द्वारा लिखे गए एक ट्रैक को गाते हुए दिखाई देते हैं। इस बीच, देवगन गाने का रैप वाला हिस्सा गाते हैं। वीडियो के अंत में, मुखाटे को देवगन से प्रशंसा मिलती है, क्योंकि उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, “Mind-blowing.”

इस ट्रिपी सॉन्ग में अजय देवगन के रैप को दोनों के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की भी प्रमुख भूमिका दिखाई गयी है । अजय देवगन निर्देशित यह फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version