बिहार द्वारा भारत में इतिहास रचा गया है। भारत ने 23 अप्रैल को एक साथ सबसे अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया है। भारत ने बिहार के भोजपुर में ‘वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव’ (Veer Kunwar Singh Vijayotsav) कार्यक्रम में एक साथ 78,220 झंडे लहरायें। इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद थें। इस प्रयास को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने देखा और उपस्थित लोगों को शारीरिक पहचान के लिए बैंड पहनने के लिए कहा गया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट में लिखा गया, “23 अप्रैल, 2022 को जगदीशपुर, भोजपुर, बिहार, भारत में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) और संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture), भारत सरकार (Government of India) ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा झंडे लहराने का रिकॉर्ड बनाया।” इससे पहले, पाकिस्तान ने लगभग 18 साल पहले एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसमें 56,000 पाकिस्तानियों ने लाहौर में एक कार्यक्रम में अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराया था।
महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर जगदीशपुर में पूरे पांच मिनट तक भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, जिससे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। वीर कुंवर सिंह (Veer Kunwar Singh) को 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के ‘नायकों’ में से एक माना जाता है। वो एक महान समाज सुधारक भी थे और उन्होंने उस समय देश के सामने पिछड़े और दलितों के कल्याण का विचार रखा था।